Kids@Naddi Village, Himachal |
दोस्तों आज हम धौलाधार सर्किट की यात्रा में देखेंगे एक छोटे से गांव को जो बसा है बर्फ की चादर लपेटे हुए धौलाधार पहाड़ियों के अंचल में। उत्तर में धौलाधार पर्वत श्रंखला और दक्षिण में कांगड़ा वैली का विस्तार इस छोटे से गांव को अनोखा बनाते हैं। मैक्लॉडगंज की चहल पहल से सिर्फ तीन किलोमीटर दूर धौलाधार पहाड़ियों के दिल में बसा यह गांव समुद्र तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है
Dal Lake, |
जब हम मैक्लॉडगंज से डल लेक के लिए ऊपर जाएंगे तब डल लेक के बाद और आगे जाने पर यह गांव आता है। नड्डी गांव शुरू होने से पहले ही आपको कई होटल मिल जाएंगे। इसी रास्ते पर आगे जाने पर हम गांव में पहुंचेंगे।
Dhauladhar Mountain range |
इस गांव में एक मंदिर भी है। और हमारी खुश किस्मती थी कि हमें यहां एक बारात भी मिल गई। पहाड़ी लोग विदा करवा कर दुल्हन को अपने साथ ला रहे थे। हिमाचली महिलाऐं अपनी पारम्परिक पोषक और आभूषणों में बहुत सुन्दर लग रही थीं।
Himachali Bride |
यह पूरा गांव सीढ़ीनुमा खेतों में फैला हुआ है। गांव के छोटे छोटे घर खेतों के आसपास ही बसे हुए हैं। हमारे होटल की बालकनी से दिखने वाले खेत और उनके बीच बनी एक सुन्दर सी झोंपड़ी किसी बच्चे की कहानी की किताब से ली हुई जान पड़ती है।
Naddi Village, Himachal |
आपाधापी से भरी रूटीन लाइफ को एक शार्ट ब्रेक देने और पहाड़ों की गोद में रिलेक्स करने के लिए नड्डी से बेहतर जगह हो ही नहीं सकती है। अगर आप सर्दियों में जाएंगे तो यहां स्नो फॉल भी देख सकते हैं।
Dhauladhar Mountain range |
मंदिर से थोड़ा आगे वैली में जाने पर सामने बर्फ से ढंके विशाल धौलाधार पर्वतों का नज़ारा हमारा इन्तिज़ार कर रहा था। बादलों के कई टुकड़े यहां वहां उड़ रहे थे. बर्फ से ढके पहाड़ों को इतनी नज़दीक से देखने का मेरा यह पहला अनुभव था.इस द्रश्य की सुंदरता को शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता है। यह अनुभव करने की चीज़ है।
KK with Himachali Bride |
आपका प्रभाव शाली लेख प्रथम हिंदी ब्लॉग पर पड़ कर प्रसन्ता हुई आशा ही नही विश्वाश भी है की आप जैसी शिक्षावद एवम् हिंदी प्रेमी लेखक के ब्लॉग पड़ने एवम् मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा धन्यवाद
गुरूमुख जी, आपको मेरा लेख पसंद आया इसके लिए बहुत बहुत आभार ।